आज गौतमबुद्ध नगर की मिट्टी के लाल, अमर शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा जी की 24वीं स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित होकर, उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। कैप्टन शशिकांत शर्मा जी का बलिदान हमें सदैव राष्ट्र सेवा और साहस की प्रेरणा देता रहेगा। उनके आदर्श और वीरता की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्रभक्ति और खेल भावना से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
Share this post