आज सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा बैठक” में सम्मिलित हुआ। बैठक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी, मा. जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।