आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख ब्लॉक में एलिम्को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (महारत्न कंपनी) के निगमित सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की। यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता, स्वतंत्रता एवं सामाजिक समावेशन की दिशा में सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजन को सुगम एवं स्वतंत्र गतिशीलता प्रदान कर उनके दैनिक जीवन की चुनौतियों को कम करने की दिशा में कार्य किया गया। यह केवल एक साधन नहीं, बल्कि सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम है, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने एवं समाज में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम हो सकें।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ये सभी दिव्यांगजन सुखद, समृद्ध एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों।