आज नोएडा के जीआईपी मॉल स्थित मिराज सिनेमा में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी, पूर्व विधायक नोएडा श्रीमती विमल बाथम जी तथा अन्य पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं के साथ देखा।
यह फिल्म दशकों से छुपाए गए झूठ का पर्दाफाश करती है।
आप सभी से अपील करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें और सत्य से अवगत हों।