आज नोएडा सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी निवास पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ सहभागिता की।
बैठक में गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्माण, लिंक रोड के पुर्ननिर्माण, चौड़ीकरण, रखरखाव, और गाँवों को जोड़ने हेतु लघु सेतु के निर्माण व पुनर्निर्माण से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह बैठक प्रदेश के विकास और सड़कों के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।