प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के अवसर पर देश के गरीबों एवं जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की रक्षा तथा महंगी दवाइयों के खर्च से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अंतर्गत, आज नोएडा सेक्टर-37 स्थित ब्रह्मपुत्र कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान वहाँ उपलब्ध दवाइयों की स्थिति की जानकारी ली एवं लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर बाजार मूल्य की तुलना में 50-90% तक सस्ती कीमतों पर जेनरिक दवाइयाँ उपलब्ध हो रही हैं, जिससे आमजन को किफायती चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। यह योजना न केवल गरीबों एवं जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रही है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रही है, जिससे “आरोग्य भारत” की संकल्पना साकार हो रही है।
इस अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक पहल के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद! 🙏💐