बिहार दिवस के अवसर पर नोएडा सेक्टर-74 में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद एवं बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल जी, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी, पूर्व नोएडा विधायक श्रीमती विमला बाथम जी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने मीडिया बंधुओं से संवाद किया और बिहार के समृद्ध इतिहास, संस्कृति एवं विकास में प्रदेशवासियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।