आज गौतमबुद्ध नगर जिले में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में, समूचे देश के लिए प्रेरणास्रोत ‘राष्ट्र नायक’ परम प्रतापी महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रिय क्षेत्रवासियों को संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और राष्ट्र प्रेम, स्वाभिमान एवं अदम्य साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की गौरवशाली गाथा को स्मरण किया।
यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को त्याग, शौर्य और मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देती रहेगी।