मा. दादरी विधायक श्री तेजपाल नगर जी से आत्मीय भेंट और दीपोत्सव की शुभकामनाएं
आज माननीय दादरी विधायक श्री तेजपाल नगर जी से उनके निज आवास पर आत्मीय भेंट की और उन्हें प्रकाश के पावन पर्व दीपोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह सौहार्दपूर्ण भेंट सदैव यादगार रही, जिसमें मिलकर दीपोत्सव की खुशियों को साझा किया।