नेफ़ोवा फाउंडेशन और छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों से आत्मीय भेंट
आज नोएडा सेक्टर 27 कैंप कार्यालय पर नेफ़ोवा फाउंडेशन और छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने छठ महोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। छठ महोत्सव के प्रति उनकी उत्सुकता और समर्पण सराहनीय है। आइए, सभी मिलकर इस महोत्सव को आनंदपूर्वक मनाएं और प्रकृति व आस्था का सम्मान करें।