CHRYSANTHEMUM FLOWER SHOW-2024: पुष्पों का उत्सव
आज नोएडा सेक्टर-33 में आयोजित ‘CHRYSANTHEMUM FLOWER SHOW-2024’ में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के खूबसूरत पुष्पों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान विजेता संस्थाओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस आयोजन ने प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की भावना को सशक्त किया।