श्वेते वृषेसमारुढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥
आप सभी देशवासियों को माँ महागौरी की आराधना को समर्पित दुर्गाष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं कोटिशः शुभकामनाएं। माँ महागौरी से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, और आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का वास हो।