आज नोएडा सेक्टर-27 स्थित होटल फॉर्चून इन ग्रैजिया में आयोजित “कांबेटिंग नॉन कम्युनिकेबल डिसीज: थिंक ग्लोबली, एक्ट लोकली” विषय पर आधारित आरडी 3 एनसीडी-पीईडी-कॉन 2034 और वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सम्मानित चिकित्सक बंधुओं को संबोधित कर स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक दृष्टिकोण और स्थानीय क्रियान्वयन के महत्व पर विचार साझा किए।
इस सम्मेलन ने गैर-संचारी रोगों से निपटने के लिए समग्र प्रयासों को प्रोत्साहित किया।