आज ‘वीर बाल दिवस’ के पावन अवसर पर नोएडा के सेक्टर-12 स्थित गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित होकर शीश नवाया और वीर साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को नमन किया। इस दौरान परम पावन गुरुवाणी का सुमिरन कर उनके बलिदान और साहस से प्रेरणा प्राप्त की।
साहिबजादों की शौर्य और धर्म के प्रति समर्पण की गाथा हमें अपने कर्तव्यों और सच्चाई के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देती है।
🕊️ बलिदान और साहस को नमन