आज खुर्जा के जेवर मार्ग पर बिजली के खंभों की उपस्थिति से आमजन को हो रही जाम एवं असुविधा तथा बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु खुर्जा कैंप कार्यालय पर बिजली विभाग के अधिकारी गण से मुलाकात की।
बैठक के दौरान जनता की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा समस्याओं के त्वरित निदान हेतु विस्तार से विचार-विमर्श किया। क्षेत्रवासियों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।