आज नई दिल्ली में माननीय सांसद गणों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण किया तथा रहने एवं कार्य संचालन हेतु आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। इन आवासों का निर्माण आधुनिक तकनीक एवं संरचनात्मक उत्कृष्टता के साथ किया गया है, जिससे सांसदगण को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं प्रभावी कार्यशील वातावरण मिल सके। निरीक्षण के दौरान जल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, फर्निशिंग एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा यह सुनिश्चित किया कि सभी सेवाएं समयबद्ध एवं सुचारु रूप से उपलब्ध हों।
इन आवासों के निर्माण से जनप्रतिनिधियों को सुविधाजनक आवासीय परिसर उपलब्ध होगा, जिससे वे अपनी जनसेवा एवं प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुगमता एवं कुशलता से संपादित कर सकेंगे। सरकार की यह पहल सांसदों के कार्य संचालन को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।