आज स्वास्थ्य लाभ ले रहे कारगिल युद्ध के वीर नायक, माँ भारती के अमर सपूत कर्नल विजयंत थापर जी के पूज्य पिताजी कर्नल वी. एन. थापर जी से आत्मीय भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
कर्नल वी. एन. थापर जी जैसे सम्माननीय व्यक्तित्व से मिलना सदैव प्रेरणादायक होता है। माँ भारती के लिए समर्पित ऐसे वीर परिवार को कोटि-कोटि नमन।