देश में आज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या 7500 हो गयी। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज 7,500वे केंद्र का लोकार्पण किया गया।

देश में आज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या 7500 हो गयी। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज 7,500वे केंद्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उनका संबोधन एवं जन औषधि केंद्र संचालकों व लाभार्थीयों के साथ संवाद सेक्टर-29, नोएडा स्थित जन औषधि केंद्र से क्षेत्रवासियों के साथ सुना।
6 साल पहले देश में ऐसे 100 केंद्र भी नहीं थे, आज यह संख्या 7,500 पहुँच चुकी है और सरकार जल्द से जल्द 10,000 तक पहुँचाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। PMJAY जरूरतमंदों की सेवा एवं रोजगार दोनों का माध्यम बन रही है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों से जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ पहुँचाने की अपील की। साथ ही दादी की रसोई के संचालक श्री अनुप खन्ना जी के साथ जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी वितरित किये।