प्रधानमंत्री मोदी जी ने भरी आत्मनिर्भर भारत की उड़ान ।।। मेरे विचार

 आंखों में वैभव के सपने,पग-पग में तूफान हो,

राष्ट्रप्रगति का ज्वर रुकता, जिसमे देशभक्ति का स्वाभिमान हो

हाल ही में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी फाइटर जेट “तेजस" में उड़ान भरी थी जिसके बाद सम्पूर्ण देशभर में एक आत्मविश्वास की लहर है, और हो भी क्यों ना, जब देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ही देश में निर्मित भारतीय वायु सेना के मल्टीरोल लड़ाकू विमान “तेजस में 40 मिनट से ज्यादा देर तक उड़ान भरी हो I 

इसके साथ ही पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान में उड़ान भरी है उनकी यह उड़ान एक बड़ा संकेत भी देती है की वो एक सशक्त राष्ट्र के सशक्त नेता हैं और उनके लिए देशहित सर्वोपरि है और जिनकी सरकार का मूलमंत्र ‘मेक इन इंडिया’ के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाने का है I हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने स्वदेशी उपकरणों को विकसित करने पर पर जोर दिया है, इससे पहले वो देसी होवित्जर तोप टैंक पर सवार हुए थे I साथ ही कोरोना काल में भी उन्होंने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पर पूर्ण विश्वास जताया था और देश के अलावा विदेशों में भी 'वेक्सीन मैत्री' के तहत भेंट दी थी I

बात की जाए इस उपलब्धि की तो  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की यह तेजस में उड़ान स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भर होते भारत की एक झलक विश्वपटल पर प्रदर्शित करती है । प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और हमारे DRDO और HAL इंजीनियरों जिन्होंने इस बेहतरीन फाइटर जेट को बनाया है, यह उनके कौशल का परिणाम है I इसलिए यह कह सकते हैं की बेंगलुरु से प्रधानमंत्री जी का लड़ाकू जहाज तेजस में उड़ान भरना हर भारतवासी  के मन-मस्तिष्क को गर्व से भर देने वाला है और इससे यह सिद्ध होता है की देश आज वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में तेज गति से अग्रसर है।

विश्वपटल पर अलग पहचान छोड़ता नया भारत

आज न सिर्फ भारत आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि निर्यात के क्षेत्र में भी ऊंचाइयां छू रहा है I रक्षा उपकरणों के मामले में हम पहले से कई गुना अधिक निर्यात कर रहे हैं और आयात पर भी हमने काफी नियंत्रण पाया है और यह सब यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की दृढ इच्छाशक्ति और उनकी सरकार के निरंतर प्रयासों से मुमकिन हो सका है I  इन्ही उपलब्धियों में हाल ही में ISRO द्वारा चंद्रयान-3 का सफल परिक्षण और विक्रम लैंडर की चाँद की सतह पर सफल लैंडिंग और वो भी साउथ पोल पर जहाँ तक आज तक कोई भी देश फिर चाहे अमेरिका हो या चीन, कोई भी नहीं उतर पाया था, वो मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है I 

2014 से जब से प्रधानमंत्री मोदी जी ने कार्यभार संभाला है तब से से लेकर आज तक हमारा देश निरंतर मजबूत हुआ है खासकर हमारी तीनों सेनाएं जिनके पास आज अत्याधुनिक रक्षा उपकरण व साजो-सामान है और हर स्थिति से निपटने को तैयार है I आज ना सिर्फ भारत दुश्मन देश पाकिस्तान बल्कि चीन की भी आँखों में आँख डालकर बात करता है, चाहे फिर वो डोकलाम हो या फिर गलवान वैली, जहाँ भारतीय सैनिकों ने चीन के नापाक इरादों को निस्तेनाबूत करते हुए चीन को उसी की भाषा में कठोर जवाब दिया था I यह सब देश में एक मजबूत सरकार आने से जोकि प्रधानमंत्री मोदी जी की लीडरशिप में सुनिश्चित हुआ है I

मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत हाथों में देश की कमान

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बॉर्डर पर तैनात हमारी सेनाओं को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को OROP के द्वारा उनके अधिकार दिलाकर अपने वादों को पूरा करने किया है I साथ ही हमारी विदेश निति में भी आज वो तेज दिखाई देता है, जो पहले की सरकारों में फीका रहता था, जिससे आज भारत की एक मजबूत वैश्विक छवि बन चुकी है और आत्मनिर्भर भारत का सपना जोकि अब पूर्ण हो रहा है, इसमें एक अहम कड़ी है I

हम सब जानते हैं की प्रधानमंत्री मोदी जी आज अपनी दृढ इच्छाशक्ति से न सिर्फ देश में बल्कि विश्व भर में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले नेता हैं और पार्टी के सभी सदस्य और नेता उनको अपना प्रेरणाश्रोत मानते हैं उनका तेजस एयरक्राफ्ट में उड़ान भरना हम सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना है I

माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने इस बैंगलोर दौरे के पीएम श्री मोदी जी ने बेंगलुरु में ‘मेक इन इंडियाके तहत बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान को मंजूरी भी दी हैI तेजस की वायुसेना में दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं और सरकार ने 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस MK 1A की डिलीवरी के लिए 36 हजार 468 करोड़ का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया है । आज नये भारत का स्वदेशी गौरव तेजस, प्रधानमंत्री मोदी जी की मुहर के साथ स्वाभिमान के साथ सातवें आसमान पर है और इससे हमारे रक्षा तंत्र को और अधिक मजबूती मिली है साथ ही देश के दुश्मनों को भी आज पता लग गया है, की ये नया भारत है, निडर भारत है, झुकता है ही पीछे हटता है  I

: डॉ महेश शर्मा , सांसद गौतमबुद्ध नगर